सौराठ सभा में देखने को मिला भव्य दृश्य ! मधुबनी जिला के सौराठ में प्राचीन इतिहास के अनुसार 700 सालों से चली आ रही मैथिल ब्राह्मणों के ऐतिहासिक वैवाहिक स्थल सौराठ सभागाछी की गरिमा की रौनकता दिन के रविवार को पार्थिव महादेव पूजा की भव्य आयोजन के दौरान देखने को मिली! सौराठ में इस तरह के आयोजन पहली बार देखने को मिला इस सभा में सवा लाख ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया था जिसमें सभी मौजूद रहे.

जो विश्व कीर्तिमान का एक नया अध्याय बन गया विश्व के इतिहास में अपना रिकॉर्ड कायम करते हुए कामयाबी को हासिल किया है, ब्रह्म मुहूर्त के अनुसार हजारों की हजार संख्या में महिला एवं पुरुष दोनों मिलकर बड़ी ही श्रद्धा भक्ति के साथ गूंधे हुए मिट्टी से पार्थिव महादेव का निर्माण बड़ी ही तत्परता के साथ करते हुए नजर आए! चारों ओर मनोरम दृश्य को देखकर भक्त अभिभूत हो रहे थे! तकरीबन सवा सौ से अधिक पंडालों में सैकड़ों की संख्या में शिव के प्रेमी पूजा के प्रति समर्पण से प्रेरित होते हुए दिख रहा था

इस तरह से की जा रही पूजा-अर्चना में भारत के समस्त क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों का सहयोग सराहनीय था मेला परिसर के बाहर प्रशासन एवं पुलिस की टीम तथा सैकड़ों कार्यकर्ता जो स्वयंसेवक शांति के रूप में था शांति के माहौल बनाने में जुटे रहे पूजा समिति पंडालों में पूजा सामग्री सहित व्यवस्थापक व्यवस्था में तत्पर रहे दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के अपार स्नेह से सवा करोड़ पार्थिव पूजा 4:00 बजे हवन आहुति के जरिए संपन्न किया गया महा आरती की बात करें तो सभी पंडालों में शामिल होने वाले सभी भक्त बड़ी ही भव्यता पूर्वक लाखों की संख्या में महाआरती में सम्मिलित सभी दर्शनार्थी एवं भक्त आध्यात्मिक भाव से सौराठ सभा गाछी में आरती करते हुए दिखे गए !

Leave a Reply

Your email address will not be published.