जमीन विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला
हरलाखी | खिरहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिरौल गांव में स्थित नकटा टोला में 2 नवम्बर की रात जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर धार-दार कुल्हारी से वॉर किया गया है ! बताया जा रहा है कि घायल युवक को इलाज के लिए उमगांव के सीएचसी अस्पताल में ले जाये गये ! जबकि इस घटना में बचाने गये महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं !इस घटना में घायल व्यक्तियों की पहचान हो चुकी है, बताया जा रहा है घायल युवक कि पहचान जिरौल गांव के निवासी सुनील यादव के रूप में किया गया है ! और अन्य लोगों कि पहचान गांव के ही रहने वाले अशोक यादव तथा मंटूट देवी के रूप में की गई है !
आप को बता दूँ कि घायल अशोक यादव ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि गांव के ही रहने वाले रामप्रबोध यादव और धनराज यादव ने अपने घर के पास जा रहे सुनील यादव को पकड़ लिया !और उसी क्षण रामप्रबोध यादव ने कुल्हारी से वॉर कर जानलेवा हमला कर दिया !सुनील यादव वहीं पर खून से लथपथ हो कर नीचे गिर गए ! जिससे परिजनों ने घायल युवक को उमगांव के सीएचसी में भर्ती कराई !
इस घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी पुलिस थाना के SI अबुल कलाम एजाज ने अपने टीम के साथ अस्पताल में पहुँच कर घायल युवक का फर्द-बयान लिया गया ! हरलाखी थाना ने जानकारी दिए है कि फर्द-बयान लेके न्यायोचित कार्रवाईकरने के लिए खिरहर थाना को भेज दिया जायेगा |