सुनसान खेत से मिली अज्ञात विवाहित महिला की लाश, मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चनपुरा को जाने वाली सड़क पर स्थित एक गोदान के पीछे वाले खेत में गुरुवार की सुबह एक महिला की लाश गंभीर अवस्था में बरामद की गई है !वहीं पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस थाना को दिया गया ! सूचना मिलते ही पुलिस थाना मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया, आप को बताते चले की वहां के स्थानीय लोग खेत की ओर जा रहे थे
उसी दौरान खेत में गंभीर अवस्था में एक महिला की लाश मिली, इस घटना कि जानकरी पुरे गांव में फ़ैल गई !वहीं घटनास्थल पर लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी ! पुलिस प्रशासन लाश की पहचान करने के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है पूछताछ हो जाने के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया गया है, जबकि मृतक महिला की पहचान बासोपट्टी पूर्वी वार्ड नंबर 3 के रहने वाले शंकर यादव की पत्नी बेचो देवी के रूप में किया गया है ! बताया जा रहा है
कि मृतक महिला दो बच्चो की माँ थी, मृतक महिला की पति शहर में रह कर अपने बच्चो और परिवार के लिए मजदूरी करता है, इस घटना को देखते हुए पुलिस थाना के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा है की पुलिस थाना इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है वहीं पर मृतक के बच्चो और परिवार वालों का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया है, देखा जाए तो इस प्रकार की घटना से पुरे गांव में मातम छा गया है !