ट्रेक्टर और बाइक की ठोकर लगने से एक युवक की मौत, मधुबनी जिला से एक बड़ी खबर देखने को मिला है सड़क हादसा में एक युवक की मौत आप को बताते चले कि बेला टोल से गम्हरिया जाने वाली सड़क मार्ग पर 19 नवम्बर 2022को ट्रेक्टर की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक युवक की पहचान करुणा गांव के रहने वाले (25) वर्षीय लक्ष्मी साह (उर्फ) बाला के रूप किया गया है
वहां के स्थानियों का कहना है शनिवार को युवक अपने पिता को बाइक सिखाने के लिए घर से बाइक निकाल कर लाया उसी दौरान विपरीत दिशा आ रहे ट्रेक्टर बाइक को ठोकर मार दिया ठोकर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन युवक के पिता को भी काफी चोट लगा है
घायल हुए यवक को मधुबनी सदर अस्पताल ले जाए गए लेकिन वहां के डॉक्टरों ने घायल युवक को दरभंगा के DMCH के लिए रेफर कर दिया, दरभंगा ले जाने के क्रम में युवक की मौत रास्ते में ही हो, बताया जा रहा है इस घटना को सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया वहीं गांव में कोहराम मच गया !